Breaking

Friday 13 October 2017

October 13, 2017

UPPSC Exam Pattern & Selection Process

परीक्षा की योजना 
प्रतियोगिता परीक्षा में क्रमवार तीन स्तर सम्मिलित हैं यथा :
1प्रारम्भिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पी प्रकार की)
मुख्य परीक्षा (परम्परागत प्रकार की अर्थात लिखित परीक्षा)
मौखिक परीक्षा (व्यक्तित्व परीक्षा)

प्रारम्भिक परीक्षा 
प्रारम्भिक परीक्षा दो अनिवार्य प्रश्नपत्रों की होगी .जिनके उत्तर पत्रक ओएमआर सीट के रूप में होंगे .प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंको तथा दो-दो घंटे अवधि के होंगे . दोनों प्रश्नपत्र वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे. जिनमे क्रमशः 150 व 100 प्रश्न होंगे .
नोट - (1) प्रारम्भिक परीक्षा का द्वितीय प्रश्नपत्र अर्हकारी होगा जिसमे न्यूनतम 33% अंक प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगा
(2)- मूल्यांकन के उद्देश्य से अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक परीक्षा के दोनों प्रश्नपत्रो में सम्मिलित होना बाध्यकारी है .अतएव यदि कोई अभ्यर्थी दोनों प्रश्नपत्रों में सम्मिलित नहीं होता है तो वह अनर्ह (DISQUALIFY) हो जायेगा .
(3 ) अभ्यर्थियों के योग्यता क्रम (MERIT) का निर्धारण उनके प्रारम्भिक परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र में प्राप्त अंको के आधार पर किया जायेगा .
मुख्य (लिखित) परीक्षा 
मुख्य परीक्षा में अनिवार्य तथा वैकल्पिक विषय होंगे .अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु वैकल्पिक विषयों की सूचि में से कोई दो विषय चुनने होंगे .प्रत्येक वैकल्पिक विषय में दो प्रश्नपत्र होंगे .
व्यक्तित्व परीक्षा / मौखिक परीक्षा 
यह परीक्षा अभ्यर्थियों की सामान्य जागरूकता ,बुद्धि , चरित्र , अभिव्यक्ति की क्षमता , व्यक्तित्व एवं सेवा के लिए सामान्य उपयुक्तता को दृष्टी में रखते हुए सामान्य अभिरुचि के विषयों से सम्बंधित होगी .